राजनांदगांव
13 मवेशियों और वाहन जब्त
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 मई। अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन कर कत्लखाना ले जाने वाले वाहन और एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश में जुट गई है। पुलिस ने जब्तशुदा कुल 13 नग मवेशी को नंदनी गौशाला हालेकोसा में सुरक्षार्थ रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में चलाए जा रहे अवैध पशु तस्करी की रोकथाम के लिए छुरिया पुलिस द्वारा पुन: कार्रवाई करते 29 मई को मुखबीर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन में अवैध रूप से मवेशी तस्करी होने की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार भुआर्य द्वारा त्वरित कार्रवाई करते उप निरीक्षक ओम सिंह साहू एवं अन्य थाना स्टॉफ एवं गवाहन के बोईरडीह चर्च के पास पहुंचकर नाकाबंदी किया गया।
नाकाबंदी के दौरान डोंगरगांव की तरफ से आ रही पिकअप वाहन को रोकने का इशारा किया गया, जो वाहन चालक द्वारा पुलिस को देखकर वाहन को भगा ले गया। पीछा करने पर कुछ दूरी में जाकर वाहन को रोककर तीन व्यक्ति खेतों की ओर भागने लगे। जिससे एक व्यक्ति पुलिस के पकड़ में आया। अन्य दो व्यक्ति भाग निकले।
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम बादल मोहतुरे निवासी ग्राम इंदुरखा जिला भंडारा महाराष्ट्र का बताया तथा भागने वाले आरोपियों के संंबंध में जानकारी दी। वाहन को चेक करने पर 10 नग गाय, बछिया तथा 3 नग बछड़ा कुल 13 नग मवेशी कीमती 40 हजार रुपए को भरना पाया गया। उक्त मवेशी एवं पिकअप वाहन कीमती 8 लाख रुपए जुमला कीमती 8 लाख 40 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 11 पशुक्रूरता निवारण अधिनियम एवं धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परि. अधिनियम का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जब्तशुदा कुल 13 नग मवेशी को नंदनी गौशाला हालेकोसा में सुरक्षार्थ रखा गया है। फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।


