राजनांदगांव

पर्यावरण-प्रकृति को सुरक्षित रखने करें कार्य-डेका
30-May-2025 8:03 PM
पर्यावरण-प्रकृति को सुरक्षित रखने करें कार्य-डेका

राजनांदगांव, 30 मई। राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में 26 मई को राजभवन रायपुर में स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राज्यपाल डेका ने राज्य के सर्वश्रेष्ठ स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर, एवं स्काउट.गाइड को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या को देखते प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी सबसे बड़ी जवाबदारी है। स्काउट्स एवं गाइड्स को इसमें अपना सक्रिय योगदान देना चाहिए। उन्होंने सभी से एक पेड़ मां के नाम पर लगाने और दोस्तों एवं परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं आभार प्रदर्शन राज्य सचिव कैलाश सोनी ने दिया।

कार्यक्रम में राज्यपाल के सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी राज्य के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न जिलों से आए स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर एवं स्काउट.गाइड उपस्थित थे। कार्यक्रम में महेश खंडेलवाल जी जिला मुख्य आयुक्त राजनांदगांव शामिल हुए।


अन्य पोस्ट