राजनांदगांव

जून माह में मिलेगा 3 माह का चावल
30-May-2025 4:49 PM
जून माह में मिलेगा 3 माह का चावल

राजनांदगांव, 30 मई। शासन के निर्देशानुसार जिले के राशनकार्ड धारियों को 3 माह जून, जुलाई एवं अगस्त का चावल एक साथ 30 जून तक बांटा जाएगा। कार्डधारियों को मिलने वाला चना, नमक, शक्कर अलग-अलग माह मे ही दिया जाएगा। जिले में राशन दुकानों के भवन छोटे होने के कारण 3 माह के चावल भंडारण के लिए कलेक्टर तुलिका प्रजापति द्वारा ग्राम पंचायतों को चावल रखने अन्य शासकीय भवनों का उपयोग करने निर्देशित किया गया है। साथ ही ग्राम पंचायतों को मुनादी कर सभी हितग्राहियों को सूचित करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। चावल वितरण के समय सभी राशन दुुकानों में चावल उत्सव का आयोजन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट