राजनांदगांव

चोरी के वाहन से शराब परिवहन करने वाला आरोपी पकड़ायाचोरी के वाहन से शराब परिवहन करने वाला आरोपी पकड़ाया
30-May-2025 4:21 PM
चोरी के वाहन से शराब परिवहन करने वाला आरोपी पकड़ायाचोरी के वाहन से शराब परिवहन करने वाला आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 मई। अधिक मात्रा में शराब परिवहन करने की सूचना पर पुलिस ने उक्त शराब को पकडक़र कार्रवाई की। वहीं आरोपी मौका देखकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने सप्ताहभर बाद आरोपी को ढूंढ निकाला और उसके पास से शराब और चोरी के वाहन को भी जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य का पाए जाने से आरोपी को 29 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री एवं शराब परिवहन की रोकथाम के विरूद्ध अभियान के तहत पुलिस को 23 मई को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेवाडीह शराब दुकान से मोपेड़ में अधिक मात्रा में शराब बिक्री करने की नीयत से शराब इक_ा कर रहा है। लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में तस्दीक के लिए रवाना हुआ।

मोपेड़ का संदेही चालक पुलिस को आता देखकर वाहन को तेज गति से चलाते ट्रांसपोर्ट नगर चौकी की ओर भागने लगा। पीछा करने पर वह ट्रांसपोर्ट नगर के साहू ट्रक बॉडी के सामने संदेही अपना वाहन छोडक़र भाग गया। चेक करने पर एक प्लास्टिक बोरी में 30 पौवा शोले प्लेन मदिरा होने से पंचनामा तैयार किया गया।  वाहन चालक/संदेही का कृत्य धारा 34(2) आब. एक्ट का पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध लालबाग थाना में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साथ ही आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित की गई। शराब और मोपेड को जब्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 29 मई को मुखबीर से सूचना के आधार पर संदेही आरोपी प्रणय कुंजाम उर्फ पन्ने को उसके मूल निवास ग्राम सिंगदई से अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने एवं उक्त अपराध में प्रयुक्त वाहन के अतिरिक्त अलग-अलग जगहों से 3 दो पहिया वाहनों को चोरी कर उसका उपयोग शराब परिवहन में करना बताया। आरोपी के बताए अनुसार 3 वाहनों एवं 25  पौवा देशी मदिरा को जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य का पाए जाने से आरोपी प्रणय कुंजाम उर्फ  पन्ने 26 वर्ष निवासी ग्राम सिंगदई को 29 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट