राजनांदगांव

अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार
30-May-2025 4:20 PM
अवैध शराब संग आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 30 मई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपी के पास से पुलिस ने 11 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुंडा-बदमाशों एवं अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। 29 मई को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से ग्राम दीवानभेड़ी बंजारी माता  मंदिर के पास थैला में शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी कैलाश साहू 29 वर्ष निवासी ग्राम दीवानभेड़ी को अभिरक्षा में लेकर गवाहों की उपस्थिति में वैधानिक कार्रवाई करते आरोपी के कब्जे से एक थैला में रखे 11 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 880 रुपए एवं बिक्री रकम 600 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया।


अन्य पोस्ट