राजनांदगांव

अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
29-May-2025 5:07 PM
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

राजनांदगांव, 29 मई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। पुलिस दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुंडा बदमाश और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान कार्रवाई में 27 मई को मुखबीर सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों पर रेड कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई अंतर्गत परेवाडीह तुमड़ीलेवा चौक में ओमप्रकाश साहू 21 साल निवासी शीतला मंदिर के पास वार्ड नं. 5 और अविनाश मेश्राम 20 साल निवासी देशमुख चौक वार्ड नं. 5 के कब्जे से 78 पौवा यूनिक देशी मदिरा प्लेन सीलबंद कीमती 6240 रुपए व बिक्री रकम 330 रुपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया एवं ग्राम भेड़ीकला गौठान के पास आरोपी नोहर नेताम 30 साल निवासी भेडक़ला ट्रांसफारमरपारा के कब्जे से 18 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1440 रुपए व बिक्री रकम व बिक्री रकम 480 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक  कार्रवाई किया गया।
न्यायालय से प्राप्त समंस/वारंट को तामिल करने दिए गए निर्देशन पर वारंटियों को पकडऩे चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस चौकी चिखली द्वारा एक स्थाई गिरफ्तारी वारंटी का पतासाजी कर धरपकड़ कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट