राजनांदगांव

उमरवाही में समाधान शिविर: कलेक्टर ने समस्याओं को सुनकर संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश
22-May-2025 5:54 PM
उमरवाही में समाधान शिविर:  कलेक्टर ने समस्याओं को सुनकर संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मई।
सुशासन तिहार अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया के ग्राम उमरवाही में आयोजित समाधान शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे शामिल हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने  प्रोत्साहित किया।

 उन्होंने बच्चों का अन्नप्रासन्न कराया एवं गर्भवती माताओं की गोद भराई की गई। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सभी विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर जनसामान्य से रूबरू हुए एवं उनकी समस्याओं को तन्मयतापूर्वक सुना। उन्होंने अधिकारियों को जनमानस की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। शिविर में जनप्रतिनधियों एवं ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया गया तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी ली गई।
समाधान शिविर में ग्राम पंचायत आयबांधा, बडग़ांव, बननवागांव, बरबसपुर, चिखलाकसा, गिदर्री, गोडलवाही, पांगरीखुर्द, परेवाडीह, सीताकसा उ, तुर्रेगढ़, साल्हे, उमरवाही के ग्रामीणों से प्राप्त विभागीय मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर में 1759 आवेदनों का निराकरण किया। जिसमें मांगों से संबंधित 1748 तथा 11 आवेदन शिकायतों से संबंधित थे।
 


अन्य पोस्ट