राजनांदगांव

कैम्प रक्षित केंद्र राजनंादगांव में अज्ञात आरोपी की धमक
राजनांदगांव, 22 मई। आईटीबीपी जवान पर रात में सोते वक्त एक अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से हमला करने से जवान को गंभीर चोंटे पहुंची है। इस घटना से परिसर में मौजूद जवानों में हडक़ंप मच गया। वहीं घायल जवान को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रायपुर भेज दिया गया। पुलिस शिकायत के बाद मामले को जांच में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 27 आईटीबीपी बटालियन में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक ने बसंतपुर थाना में शिकायत करते बताया कि बटालियन का कैम्प रक्षित केंद्र राजनंादगांव में स्थित है। इस कैम्प में करीब 30-40 अधिकारी व जवान रहते हैं। कैम्प में प्रधान आरक्षक जीडी किशन कुमार साहू जो कैम्प में क्वार्टर मास्टर की ड्यूटी पर है, वह हमेशा क्वाटर मास्टर रूम में ही सोता था। रात के वक्त अज्ञात आरोपी ने धारदार हथियार से प्रधान आरक्षक किशन कुमार साहू पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोंट आई। खून से लथपथ प्रधान आरक्षक को मेडिकल कॉलेज पेंड्री ले जाया गया, जहां से रायपुर चिकित्सालय के लिए रिफर किया गया है। इस घटना कीखबर जैसे ही अन्य स्टॉफ को मिली, सनसनी फैल गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।