राजनांदगांव

राजनांदगांव, 22 मई। राजनांदगांव से खैरागढ़ बच्चों संग बस में सफर कर रही एक महिला लाखों के जेवरात और नगद की उठाईगिरी की शिकार हो गई। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने थाना में शिकायत दर्ज कराते बताया कि वह 16 मई को अपने ससुराल धनगांव से खैरागढ़ जाने के लिए बस में अपने बच्चों के साथ बैठकर राजनांदगांव पहुंची। यहां नया बस स्टैंड में दूसरी बस से खैरागढ़ जाने के लिए महावीर होटल के सामने खड़ी बस में अपने बच्चों एवं बैग को लेकर बैठ गई। सीट के ऊपर सामान रखने वाले केबिन में अपना बैग रखी थी। उसी समय एक अज्ञात युवक उसके बैग को उतारकर सीट के नीचे रख दिया। मना करने पर कहा कि आपका बैग सुरक्षित है। महिला के अनुसार उक्त युवक को कंडक्टर समझकर वह कुछ नहीं बोली। कुछ समय बाद बस में ड्राइवर व कंडक्टर पहुंचे और जिस लडक़े ने उसके बैग को नीचे रखा था, वह बस से उतरकर चला गया। महिला का कहना है कि जब वह खैरागढ़ पहुंची तो बैग में रखे 25 हजार रुपए नगद सहित 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो चुके थे।