राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई। राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य पं. युवराज पाण्डेय के मुखारवृन्द से संगीतमयी शिवमहापुराण कथा का आयोजन स्व. ललित श्रीवास्तव की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी दीपा श्रीवास्तव द्वारा ग्राम कोकपुर में किया जा रहा है।
मुख्य यजमान लक्की श्रीवास्तव ने बताया कि कल 22 से 28 मई तक बाजार चौक को-आपरेटिव बैंक के पास कोकपुर में आचार्य पं. युवराज पांडेय द्वारा शिवमहापुराण कथा का वाचन किया जाएगा। प्रथम दिवस डोंगरगांव से ग्राम कोकपुर तक विशाल बाईक रैली के साथ भक्तगण आचार्य पं. युवराज पांडेय के साथ कोकपुर आगमन करेंगे। इसी दिन चार सौ महिलाओं द्वारा गांव में कलश यात्रा भी निकाली जाएगी।
सात दिवसीय शिवमहापुराण अंतर्गत शिव पूजन विधि, भस्मधारण रूद्वाक्ष की महिमा, ब्रम्हा नारद संवाद, नारद मोक्ष, पार्थिव पूजन विधि, दक्ष के तप, शिव वरदान, सती जन्म, शिव विवाह, सती देह त्याग, सती मोह रामकथा, गंगा उत्पत्ति की कथा, पार्वती जन्म, पार्वती जप, कामदेव चरित्र, शिव विवाह, गणेश जन्म, अंधकासुर की कथा, कृष्ण कथा, वाणासुर की कथा, शिव के विभिन्न रूप की कथा, शिव महापुराण का सार, विल्ववर्षा, नक्षर भ्रमण, गीतादान, कपिल तर्पण, पूर्णाहुति सहित ब्राम्हण भोज जैसे पावन प्रसग का आयोजन किया जाएगा।