राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई। सट्टा लिखने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपियों से पुलिस ने 3 नग सट्टा-पट्टी व नगदी रकम को जब्त किया। आरोपियो को गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर भेजा गया
मिली जानकारी के अनुसार सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण के नेतृत्व में 19 मई को ग्राम अंजोरा आमा तालाब के पास अंकों पर रुपए-पैसों का दांव लगाकर सट्टा खिला रहे राजा राय 25 वर्ष निवासी निक्को कालोनी अंजोरा और दिनेश कुमार साहू 43 वर्ष निवासी गांधी चौक अंजोरा को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 3 नग सट्टा-पट्टी, एक नग डॉट पेन व नगदी रकम 1720 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 102/2025 धारा छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 पंजीबद्ध कर आरोपियो को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमांड पर भेजा गया।