राजनांदगांव

युवक पर चाकू से जानलेवा व साथी पर ईंट से हमला
21-May-2025 9:17 PM
युवक पर चाकू से जानलेवा  व साथी पर ईंट से हमला

तीन आरोपी हिरासत में, एक फरार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
बाइक से तेज रफ्तार एलबी नगर जाने वाले युवक से गाली-गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की नियत से धारदार चाकू से हमला और आहत के साथी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शिकायत के बाद पकडक़र कार्रवाई की। वहीं एक अन्य फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 18 मई को रात करीबन 9.30 बजे आहत शिवम अग्रवाल अपनी मोटर साइकिल से एलबी नगर जाने निकला था। आदर्श स्कूल के पास रोड़ में कैलाश उर्फ निक्कु रजक ने गाड़ी क्यों तेज चला रहे हो कहकर मां-बहन की गाली देने लगा। शिवम ने गाली देने से मना किया तो कैलाश, पारस, नंदू रजक एवं मुस्सु ने शिवम के साथ मारपीट करने लगे एवं पारस ने एक बटनदार चाकू निकालकर जान से मारने की नियत से शिवम के पेट व पीठ में मारकर गंभीर चोंट पहुंचाया, जिसे इलाज के लिए डोंगरगढ़ अस्पताल ले गए, जिसे सुरेन्द्र अग्रवाल देखने डोंगरगढ़ अस्पताल जा रहे थे कि नाला के पास आरोपियों द्वारा उसे भी ईंट एवं पत्थर से मारकर सिर एवं होंठ को गंभीर चोंट पहुंचाया। जिसकी रिपोर्ट पर  थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक. 233/2025 धारा- 296, 115(2),  351(2), 3(5), 109 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

घटना के बाद से फरार आरोपी कैलाश उर्फ निक्कु रजक, पारस उर्फ पप्पू निर्मलकर, नंदू रजक का पता तलाश कर हिरासत में लेकर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त धारदार बटनदार चाकू एवं ईंट को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।  प्रकरण में एक आरोपी फरार है। जिसकी पता तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट