राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मंगलवार को ग्राम फुलझर में सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में आज क्लस्टर में शामिल ग्राम पंचायत फुलझर, बघेरा, जराही, परसबोड़, मुढ़ीपार, मनगटा, जोरातराई म, नवागांव, तुमड़ीलेवा, अचा. भाठापारा, परमालकसा, बैगाटोला के आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र के क्लस्टर में गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिविरों में हेलीकाप्टर से जा रहे हैं और आम जनता की समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं और हम सभी अपने-अपने क्षेत्र में जनसामान्य के दुख-तकलीफ का समाधान करने आए हंै। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त हुए है। इसके अंतर्गत 158 आवास की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसे तत्काल पूरा किया जाएगा। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना आवास प्लस सर्वे 2.0 के अंतर्गत 108 ग्रामवासियों ने पंजीयन कराया है। जिनके आवास के लिए बाद में स्वीकृति मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 347 शौचालय निर्माण की स्वीकृति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत 25 व्यक्तियों को स्वीकृति मिली है। वही राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड भी बनाएं गए है। उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व के अविवादित मामलों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत 1 लाख 70 हजार महिलाओं को लाभ मिल रहा है। कृषक उन्नति योजना के तहत किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से धान खरीदी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा वर्ष 2014-15 एवं वर्ष 2015-16 अंतर्गत राजनांदगांव जिले में किसानों को दो साल की बकाया धान बोनस की राशि 140 करोड़ 30 लाख 93 हजार रुपए का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर केन्द्र शासन की ओर से बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्राप्त हुए है। वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत विकास सहित विभिन्न आयामों में कार्य हुए है तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने कहा कि सुशासन तिहार में शासन प्रशासन जनसामान्य के घर द्वार तक पहुंच रही है। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने बताया कि कलस्टर के ग्राम पंचायतों में कुल 711 प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किए गए है। जिसमें से कुल 289 आवास पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें से 5 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र एवं चाबी वितरण किया जा रहा है। कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या 1805, जिसमें से आवास प्लस 2.0 में सर्वे 1508, पूर्व से आवास प्लस सूची में नाम 164 है। आवास प्लस सूची में शामिल पात्र हितग्राहियों का अतिशीघ्र शत-प्रतिशत स्वीकृति की जा रही है।
शिविर में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष सचिन बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल योगेशदत्त मिश्रा, खूबचंद पारख, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा चन्द्राकर, देव कुमार साहू, राजेन्द्र गोलछा, रविन्द्र वैष्णव, रमेश पटेल, फुलझर सरपंच चुनेश्वरी देशमुख, भावेश बैद, सुमीत उपाध्याय, सौरभ कोठारी, एसडीओ अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, जनपद सीईओ मनीष साहू, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।