राजनांदगांव

बाजार में लीची की बहार
21-May-2025 12:51 PM
बाजार में लीची की बहार

(तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / अभिषेक यादव)


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई।
गर्मी के रसीले फल में से एक लीची की स्थानीय बाजार में बहार है। महंगे दाम पर बिक रहे इस फल के खरीददार कीमतों का परवाह  छोडक़र इसकी खरीदी कर रहे हैं। लीची चुनिंदा दिनों के लिए बाजार में पहुंची है। दीगर राज्यों के अलावा जशपुर इलाके से भी लीची की खेप दिखाई पड़ रही है। फिलहाल फलों के बाजार में लीची 400 रुपए किलो के भाव पर बिक रही है। 


अन्य पोस्ट