राजनांदगांव

सवा 7 करोड़ से सौ नक्सल प्रभावित
20-May-2025 4:51 PM
सवा 7 करोड़ से सौ नक्सल प्रभावित

गांव के मजराटोलों को किया रौशन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई।
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के सघन वनों में बसे एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गांवों के पारा, मोहल्लों एवं मजराटोलों को मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के तहत 7 करोड़ 33 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर विद्युतीकरण कर दिया गया है। इन बसाहटों में निवासरत 1280 परिवारों का जीवन बिजली की रोशनी से वंचित था। यहां बसे परिवार लालटेन व चिमनी के सहारे अपनी जिंदगी बीता रहे थे।

बिजली विभाग द्वारा मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के अस्तित्व में आने के बाद युद्ध स्तर पर अविद्युतकृत बसाहटों को बिजली से रौशन करने ठोस कार्ययोजना बनाकर प्राक्कलन की स्वीकृति के लिए निरंतर कार्रवाई की गई है। फलस्वरूप एक साल के भीतर ही निविदा जारी कर कार्यादेश संबंधित एजेंसी को दिलाकर विद्युतीकरण के कार्य को पूर्ण किया गया। जिससे ग्राम हुरेली, कुन्जकन्हार, मरकाटोला, रेंगाटोला, आलकन्हार, लमटी, मुंदेली, अमापायली, भुरसा, छुरिया, एकटकन्हार, सुवरबोड़, कोतरी, कोरकोट्टी, अडमा, माझीटेाला, मालडोंगरी, चिल्हाटी, जादूटोला, मरारटोला, सरखेड़ा, जामड़ी, तोलुम, नवागांव, हलोरा, मरापीटोला, तरेगांव, ख्वासफडक़ी, बसेली, गोटुलमुड़ा, मिचगांव, मरकेली, माल्हर, खैरकट्टा, कांडे, खुर्सेखुर्द, सरोली, पुंगारीटोला, शेरपार, ईरागांव, नेडग़ांव, मेढ़ा, कट्टापार, ककईपार, दोरदे, अलकन्हार, कटेंगाटोला, सुवरपाल, कुम्हली, तुमड़ीकसा, रानवाही, रेंगाकठेरा, कोरवा, डोकलाकोंडे, मोहला, नेतामटोला, नातीपार, कुडेंराटोला, कुम्हारी, दनगढ़, जिर्राटोला, पदगोंदी, बगनरा, बिहरीकला, कौड़ीकसा, मार्री, एहोड़ा, चांवरगांव, पटेली, मंडावीटोला, मुरेर, नरसूटोला, तोयागोंदी, पाटनवाडवी, वासड़ी, पटेली, गुंडरदेही, पंडरीतरई, आतरगांव, बुटाकसा, परसाटोला, तुमड़ीकसा, घोरदा, माहुद, पांगरी, केसरीटोला, नेतामटोला, करमतरा, हांडीटोला, सिंगरायटोला, ओटेबांधा, हाथीकन्हार, पेंदलकुही, अडमागोंदी, तिरपेमेटा, रंगकठेरा, केकतीटोला एवं छछानपहरी के पारा, मोहल्ला एवं मजराटोलों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
 

राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक शिरीष सेलट ने बताया कि वनों से घिरे इन ग्रामों के बसाहटों तक पहुंचने का मार्ग अत्यंत दुर्गम है। उन्होंने कहा कि सघन वन क्षेत्र में स्थित होने के कारण इन ग्रामों में 11 केव्ही लाइनों को बिछाने के लिए वन विभाग से एनओसी लेना पड़ा। उसके बाद मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत लगभग 07 करोड़ 33 लाख की राशि की प्राक्कलन स्वीकृत कर सघन वनों के बीच से विषम परिस्थितियों में लाइन खींचकर विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। इन अविद्युतीकृत बसाहटों के लोगों के अंधेरे जीवन में रोशनी फैलाने कठिन पहुंच मार्ग एवं घने वनों के बीच से अत्यंत असुविधाजनक स्थिति में भी लाईन विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर एक ऐतिहासिक कार्य किया गया है। सुदूर सघन वनों में बसे एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 100 ग्रामों के पारा, मोहल्ला एवं मजरा टोलाओं में कुल 1280 परिवार निवासरत है। जिसमें 1125 परिवारों को कनेक्शन प्रदान किया जा चुका है। वहीं शेष बचे परिवारों को विद्युत कनेक्शन प्रदान करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। उक्त ग्रामों के बसाहटों में विद्युतीकरण में कुल 65 किमी 11 केव्ही लाईन, 275 नग निम्नदाब पोल विस्तार एवं 60 नग 25 केव्हीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।
 इस विद्युतीकरण के कार्य में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग का भी सराहनीय योगदान रहा है।


अन्य पोस्ट