राजनांदगांव
सुशासन तिहार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है
योजनाओं से ग्रामीण हुए लाभान्वित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार आमजनों के लिए खुशहाली का द्वार खोल दिया है। ग्रामीणजनों की मांगों व शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करते समाधान किया जा रहा है। यह एक ऐसा अवसर साबित हो रहा है, जहां जनता की हर समस्याओं का समाधान होने से खुशहाली की बयार देखने को मिल रही है।
सुशासन तिहार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों को शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। अपनी हर तरह की समस्याओं से निजात पाने में सुशासन तिहार बढ़ते छत्तीसगढ़, विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रहा है। एक ही मंच पर हितग्राहियों की अनेक समस्याएं और मांगों की पूर्ति की जा रही है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत सोमवार को जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम पंचायत पानाबरस एवं जनपद पंचायत अं.चौकी के ग्राम पंचायत आमाटोला में समाधान शिविर आयोजित किया गया। पानाबरस में आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 3243 आवेदकों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार विकासखंड अं.चौकी के ग्राम पंचायत आमाटोला में आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त 2432 आवेदन निराकृत करते हुए ग्रामीणजनों को लाभान्वित किया गया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर, जनपद पंचायत मानपुर सीईओ हनीश मोहम्मद खान, जनपद पंचायत अं.चौकी सीईओ प्रियंवदा रामटेके सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


