राजनांदगांव

30 आवेदन आमंत्रित
17-May-2025 5:01 PM
30 आवेदन आमंत्रित

राजनांदगांव, 17 मई । एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत पालना कार्यकर्ता एवं सहायिका पद पर भर्ती के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 30 मई तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) जिला राजनांदगांव में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अंतर्गत रामकृष्ण नगर वार्ड क्र. 45, बसंतपुर वार्ड जिला हॉस्पीटल झुलेलाल वार्ड क्र. 41, वर्धमान नगर 18 एकड़ वार्ड क्र. 19, मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री रविदास वार्ड क्र. 20 में पालना सहायिका तथा ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र. 17 अस्मिता केन्द्र कलेक्ट्रोरेट परिसर के लिए पालना कार्यकर्ता एवं पालना सहायिका के लिए भर्ती की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।


अन्य पोस्ट