राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई। मनगटा स्थित मिराकल रिसोर्ट में बर्थ-डे पार्टी कर रहे लोगों से मारपीट और उनकी गाडिय़ों को तोडफ़ोड करने वाले आरोपियों को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी तरूण कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 11 मई को रात्रि में मिराकल रिसोर्ट मनगटा में अपने दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन का पार्टी मना रहा था। इसी बीच कुछ अज्ञात लडक़े आए और तुम लोग मनगटा के रहने वाले को क्या कहकर प्रार्थी से पूछने लगा। प्रार्थी द्वारा हां कहने पर अज्ञात आरोपियों द्वारा प्रार्थी एवं उसके साथियो के साथ अश्लील गाली-गलौज करते जान से मारने की धमकी देते हाथ-मुक्का व लाठी से मारपीट कर वहां पर प्रार्थी व उसके दोस्तो के गाडिय़ों को तोडफ़ोड किए हैं, जिस पर थाना सोमनी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। पता तलाश दौरान मुखबीर व तकनीकी सहयोग से आरोपी भीषम ठाकुर उर्फ बब्लू, चन्द्रेश उर्फ चन्दन, भवानी उर्फ माईकल, प्रवीण यादव, मुकेश ठाकुर, विकाश उर्फ विक्की, विनय यादव, कनक ठाकुर, कुंजलाल उर्फ कुंजु ठाकुर को हिरासत में लेकर विधिवत कार्रवाई किया गया तथा आरोपीगण को प्रतिबंधित करने धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव में पेश कर जेल भेजा गया।