राजनांदगांव

पत्नी की प्रेमी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
17-May-2025 3:37 PM
पत्नी की प्रेमी की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पत्नी-प्रेमी को रंगे हाथ पकडऩे पर किया प्राणघातक हमला

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मई। पत्नी की प्रेमी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। आरोपी पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकडऩे पर टंगिया से प्राणघातक हमला किया था, लहुलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

 

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के गोटाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप टोप्पो के मार्गदर्शन में मर्ग क्र. 12/25 धारा 194 बीएनएसएस के जांच क्रम में सम्पूर्ण मर्ग जांच में पाया गया कि मृतक सुदर्शन कोमरे 35 साल निवासी ग्राम जरंगाटोला का प्रेम संबंध गांव के ही रहने वाले गंगाराम कोमरे 39 साल निवासी जरंगाटोला की पत्नी के साथ था, जो अक्सर लुकछिप कर मिलाजुला करता था, जिस बात को लेकर दोनों के मध्य पूर्व में भी कई बार विवाद, झगड़ा-लड़ाई हुआ था। 9 मई को रात्रि करीबन 10 बजे सुदर्शन कोमरे गंगाराम के घर उसकी पत्नी से मिलने गया था। जिसकी जानकारी आरोपी को हो गई और वह घर जाकर देानों को मिलते रंगे हाथ पकड़ लिया। उसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई ओर झगड़ा हो गया। झगड़ा ज्यादा होने से आरोपी गंगाराम ने अपने पास रखे टंगिया से सुदर्शन के बांए पैर पर प्राणघातक हमला किया। जिससे उसको गंभीर चंोट आई और खून बहने लगा, जिसे उपचार के लिए शहीद अस्पताल दल्लीराजहरा ले जाने के दौरान मृत्यु हो गया।  सम्पूर्ण मर्ग जांच में आरोपी गंगाराम के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर धारा 103(1) बीएनएसएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी को ग्राम जरंगाटोला से पकडक़र पूछताछ किया गया, जो जुर्म करना अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से 12 मई को गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट