राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई। राजनांदगांव प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिला पंचायत सभाकक्ष में सुशासन तिहार के संबंध में शुक्रवार को पत्रकारवार्ता लेते कहा कि सुशासन तिहार में हम लगातार दूरस्थ और अंदरूनी क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। सबसे पहले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मानपुर ब्लॉक के सीतागांव में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए। इसके बाद खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के झूरानदी गांव में आकस्मिक रूप से पहुंचकर चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा की। इन दोनों ही गांवों में ग्रामीणों से योजनाओं पर फीडबैक लिया।
छुईखदान के गभरा गांव में निर्माणाधीन सिद्धबाबा जलाशय परियोजना का निरीक्षण भी किया। शुक्रवार को सीतागांव में स्थित आईटीबीपी के कैम्प में पहुंचकर जवानों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। उनके साथ भोजन किया। पत्रकारवार्ता में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय, महापौर मधुसूदन यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।
पत्रकारवार्ता में सीएम साय ने कहा कि सीतागांव के समाधान शिविर और झूरानदी गांव की चौपाल में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा की। अधिकारी-कर्मचारियों का काम संतोषजनक है। सीतागांव के समाधान शिविर में ग्रामीणों के आग्रह पर मैंने विकास कार्यों से संबंधित घोषणाएं भी की। सीतागांव उप-स्वास्थ्य केंद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन और सीतापुर हाईस्कूल के हायर सेकंडरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा की।
अंबागढ़ चौकी में 132 केवी विद्युत सब-स्टेशन की स्थापना तथा मोहला में बस स्टैंड और छात्रावास निर्माण की घोषणा की। झूरानदी गांव में हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल भवन निर्माण, ग्राम में सीसी सडक़ निर्माण के लिए 20 लाख रुपए की घोषणा की। दो उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा की। गंडई से कृत बाधा पहुंच मार्ग पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2 करोड़ 54 लाख रुपए और गंडई करानाला पहुंचमार्ग पर लिमो पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए 2 करोड़ 52 लाख रुपए की घोषणा की। ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत भोरमपुर में नए पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की, जब प्रशासनिक प्रणाली बेहतर तरीके से काम करती है, तो लोगों का भरोसा जागता है। श्री साय ने कहा कि राजनांदगांव जिले में विकास की बड़ी संभावना है। यहां औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने हम काम करेंगे। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़ नए जिले बने हैं। यहां जिले के अनुरूप अधोसंरचना और सुविधाएं विकसित करने के लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं। मैंने इन तीनों ही जिलों में चल रही अधोसंरचना निर्माण की गतिविधियों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेमप्रकाश शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


