राजनांदगांव
घर आंगन व बाड़ी से पुलिस ने जब्त किया एम निर्मित शराब
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई। मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के औंधी क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने 3 स्थानों पर मध्यप्रदेश निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के साथ कोचियों को पकडक़र कार्रवाई की। 3 आरोपियों के कब्जे से मध्यप्रदेश निर्मित 49 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब कीमती 6615 रुपए को जब्त किया। शराब कोचियों के खिलाफ औंधी थाना में आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार औंधी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश साहू के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों पर सतत ध्यान में रखते अवैध शराब कोचियों/तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। 15 मई को मुखबीर की सूचना पर औंधी क्षेत्रांतर्गत 3 अलग-अलग जगहों पर रेड़ कार्रवाई की गई। आरोपी सजीत साना 43 साल निवासी बोडेगांव औंधी के घर-आंगन से एक थैला में 16 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब कीमती 2160 रुपए को जब्त किया।
वहीं आरोपी गंगसाय हलामे 35 साल निवासी मेढ़ाखुर्द औंधी से उसके घर आंगन से एक प्लास्टिक के थैला में 15 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब कीमती 2025 रुपए एवं आरोपी कृष्णा स्वामी बंडीवार 25 साल निवासी मेढाखुर्द औंधी से उसके घर के पीछे बाड़ी से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 18 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब कीमती 2430 रुपए को जब्त किया। तीनों आरोपियों के कब्जे से मध्यप्रदेश निर्मित अवैध 49 पौवा अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब कीमती 6615 रुपए को जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।


