राजनांदगांव

विस अध्यक्ष रमन ने 21 हितग्राहियों को सौंपी चौबी
17-May-2025 3:26 PM
विस अध्यक्ष रमन ने 21 हितग्राहियों को सौंपी चौबी

समाधान शिविर में शामिल हुए रमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 मई। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को  शहर के मोतीपुर स्कूल मैदान में आयोजित सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर में शामिल हुए। मोतीपुर स्कूल मैदान में आयोजित समाधान शिविर में वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 7 एवं 8 के नागरिकों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संयुक्त रूप से समाधान शिविर का आयोजन किया गया। विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने समाधान शिविर में नन्हे बच्चों का अन्नप्रासन्न तथा गर्भवती माताओं की गोदभराई और स्वच्छता किट का वितरण किया।

डॉ. सिंह ने मोर मकान मोर आस योजना के अंतर्गत 16 हितग्राहियों को आवास का आबंटन और 21 हितग्राहियों को आवास निर्माण कर चाबी सौंपी। खाद्य विभाग के अंतर्गत 8 हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया। इसी तरह 1 महिला हितग्राही को स्वावलंबी बनाने 1 लाख रुपए का ऋण स्वीकृति प्रदान किया। 10 श्रमिकों को श्रमिक कार्ड, 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, मत्स्य विभाग के हितग्राहियों को 5 आईस बाक्स और 5 मछली जाल वितरण किया। कृषि विभाग के 3 हितग्राहियों को अरहर मिनी किट वितरण किया।

विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत राजनांदगांव नगर पालिक निगम के 6 वार्डों के समस्या के निराकरण के लिए समाधान शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पूरे प्रदेश में अभियान के रूप में चल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गांव-गांव जाकर छोटे से लेकर बड़े समस्याओं का निराकरण सीधे उनके गांव में पहुंचकर कर रहे हैं। सुशासन तिहार में तत्काल होने वाले कार्यों को निराकरण कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में विद्युत, राजस्व, पेंशन, छात्रावास की समस्याओं समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राजनांदगांव शहर के भीतर वार्डों में परिवर्तन दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पार्षद जमीन से जुडक़र नीचे स्तर के कार्यों का निराकरण करने में सक्रिय है।

सांसद संतोष पांडे ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत शासन-प्रशासन द्वारा प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयोजित समाधान शिविरों में पहुंचकर सुशासन तिहार अंतर्गत जनमानस से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दे रहे है।

महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त मांगों एवं शिकायतों से संबंधित आवेदनों का समाधान शिविर मेें विभागीय अधिकारियों द्वारा निराकरण के संबंध में जानकारी दी जा रही है तथा शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का बारीकी से जांच कर उनका निराकरण हो रहा है।

 

नगर पालिक निगम राजनांदगांव के वार्ड 1, 2, 3, 4, 7 एवं 8 से 313 आवेदन प्राप्त हुआ है और इनमें से 311 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है।

शिविर में ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वहीं आयुर्वेद विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव के अध्यक्ष सचिन बघेल,  कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, सुमित उपाध्याय, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम राजनांदगांव खेमलाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट