राजनांदगांव

पैरेंट्स एसोसिएशन की प्रा. हिन्दी मा. स्कूल प्रारंभ करने की मांग
16-May-2025 9:35 PM
पैरेंट्स एसोसिएशन की प्रा. हिन्दी मा. स्कूल प्रारंभ करने की मांग

डीईओ को प्रांताध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 मई। छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष ने जिला शिक्षा अधिकारी से शहर के गंजपारा और सर्वेश्वरदास नगर निगम  अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्राथमिक हिन्दी माध्यम स्कूल प्रारंभ करने की मांग की है।

एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष क्रिष्टोफर पाल ने डीईओ  को ज्ञापन सौंपते कहा कि शहर के शासकीय बालक प्राथमिक शाला-6 अंग्रेजी माध्यम गंजपारा और सर्वेश्वरदास नगर निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में वहां पर पूर्व से संचालित हिन्दी माध्यम स्कूल को शासन ने यथावत रखने का निर्णय लिया था। बावजूद इसके प्राईवेट स्कूलों और कुछ राजनीतिक दबाव के कारण बिना शासन से अनुमति लिए शहर से संचालित दो सरकारी प्राथमिक हिन्दी माध्यम स्कूल को रातो-रात बंद कर वहां पर अध्ययनरत बच्चों को जबरन टीसी दे दिया गया था।

एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्री पाल ने ज्ञापन में कहा कि माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर और शासन ने जबरदन बंद किए गए हिन्दी माध्यम स्कूलों को तत्काल आरंभ करने का आदेश दिया था, बावजूद इसके राजनांदगांव शहर में जबरन बंद किए गए हिन्दी माध्यम स्कूलों को आज पर्यन्त आरंभ नहीं किया गया।

 विगत एक वर्ष से हम जिम्मेदार अधिकारियों को माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर और शासन के आदेश की कापी उपलब्ध कराया जाकर शासकीय बालक प्राथमिक शाला -6 अंग्रेजी माध्यम गंजपारा राजनांदगांव और सर्वेश्वरदास नगर निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय राजनांदगांव में प्राथमिक हिन्दी माध्यम स्कूल को तत्काल आरंभ करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी रूचि नहीं ले रहे हैं।  दोनों स्थानों में प्राथमिक हिन्दी माध्यम स्कूल इस सत्र 2025-26में आरंभ नहीं कराया गया तो यह माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका (पीआईएल) क्रमांक-92/2020 में पारित निर्णय 6 जुलाई 2023 की अवमानना माना जाएगा। जिसके लिए आप उत्तरदायी होंगे।


अन्य पोस्ट