राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मई। खैरागढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने गुरुवार को खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल से भेंट कर जिले में आंधी-तूफान, वर्षा और ओलावृष्टि से किसानों के फसल नष्ट होने को लेकर उसका विशेष सर्वे कराकर किसानों को उनके फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करने पत्र सौंपा।
श्री जंघेल ने बताया कि इस जिले में किसानों ने केला, पपीता, सब्जी, मूंग, उड़दस व धान की खेती गर्मी फसल के रूप में की। खैरागढ़ जिले के छुईखदान ब्लॉक में सैकड़ों किसानों ने खेती कर रहे, लेकिन अचानक ओलावृष्टि, आंधी-तूफान आने से किसानों की फसल चौपट हो गई है। जिनका सर्वे कर प्रकरण तैयार कर किसानों को फसल की क्षतिपूर्ति की राशि किसानों को शासन द्वारा मिलना आवश्यक है। इस संदर्भ को किसानों की ओर से एक पत्र कलेक्टर को प्रस्तुत करते हुए उनसे चर्चा किया। इसके अलावा कोमल जंघेल ने प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में अनेक गांव में अधूरे पड़े पानी टंकी पाईप लाइन को पूर्ण करने व गांव-गांव में पेयजल सुव्यवस्थित हो सके, इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा की। ग्राम मुरई के जल जीवन मिशन के कार्य की जांच करने व उचित कार्रवाई की मांग की है।