राजनांदगांव

समस्याओं का जिला प्रशासन कर रहा समाधान
06-May-2025 7:46 PM
समस्याओं का जिला प्रशासन कर रहा समाधान

5 वार्डों के लिए स्टेट स्कूल में समाधान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 मई।  सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत सोमवार को स्टेट हाईस्कूल में आयोजित समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के प्रभारी सचिव एवं सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा पुनर्वास विभाग, आयुक्त भू-अभिलेख अविनाश चम्पावत शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते जिले के प्रभारी सचिव अविनाश चम्पावत ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसामान्य के हित में कार्य किए जा रहे हैं। शिविर के माध्यम से जनमानस की उम्मीद एवं आकांक्षाओं के अनुरूप समस्याओं के समाधान जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न तरह की समस्याएं है। जिसके अनुरूप निराकरण किया जा रहा है।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित यह समाधान शिविर नगर पालिक निगम राजनांदगांव के पांच वार्ड 14, 24, 25, 26, 27 के लिए संयुक्त तौर पर लगाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए है। सर्वे के उपरांत परीक्षण कर पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराएं जाएंगे। वहीं नए आवास के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के लिए गंभीर है। भारत सरकार से ग्रामीण क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक आवास मिल सकें, इसके लिए प्रयास किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी शिविर के माध्यम से जनसामान्य ले सकते हैं और अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान कर सकते हैं। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एक अच्छी योजना है। राजनांदगांव शहर में लगभग 40 हजार से अधिक घर हैं। पहले से ही हॉफ बिजली बिल योजना का लाभ जनसामान्य को मिल रहा है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से बिजली का बिल शून्य हो जाता है। वहीं 30 हजार से 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी मिलती है। उन्होंने विद्युत विभाग से कहा कि ऐसे हितग्राहियों को शिविर में ले जाए, जिनका बिजली बिल शून्य आया है, ताकि सभी इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

जिले के प्रभारी सचिव अविनाश चम्पावत, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं जनप्रनिधियों ने शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर समाजसेवी कोमल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीएम राजनांदगांव  खेमलाल वर्मा, संबंधित वार्ड के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत प्रदेश में सुशासन की सशक्त स्थापना, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और जन संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता, प्रभावशीलता और जनहितैषी प्रशासन की स्थापना को लेकर प्रतिबद्ध है। शासन-प्रशासन द्वारा सीधे आम जनता से जुडक़र, उनकी समस्याओं को समयबद्ध ढंग से सुलझाने का कार्य किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट