राजनांदगांव

खैरागढ़ के पहाड़ी इलाके के शिक्षित बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी
06-May-2025 3:53 PM
खैरागढ़ के पहाड़ी इलाके के शिक्षित बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी

रायपुर के कथित नेता के खिलाफ अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 मई। खैरागढ़ जिले के साल्हेवारा इलाके के शिक्षित बेरोजगारों के साथ नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज किया है। आरोपी राजधानी रायपुर का रहने वाला है। उसने कथित तौर पर एक पार्टी का बड़ा नेता बताकर बेरोजगारों के साथ छल किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामला 2 से ढ़ाई साल पुराना है।  मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ उप चुनाव के दौरान साल्हेवारा इलाके में रायपुर निवासी चंदन विश्वास चुनाव प्रचार के लिए कई गांव में पहुंचा। इस दौरान उन्होंने खुद को बड़ा नेता बताते हुए अफसरों के जरिये आसानी से सरकारी नौकरी लगाने का क्षेत्र के 10 से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों को झांसा दिया। 

उसकी बात में आकर मोहगांव के रहने वाले मेडिकल स्टोर्स संचालक रमेश देवांगन ने झांसे में आकर लगभग दर्जनभर लोगों से लेकर 13 लाख 50 हजार रुपए आरोपी को दिए, लेकिन इनमें से किसी भी नौकरी नहीं लगी।  करीब  दो-ढ़ाई साल से नौकरी लगाने का विश्वास दिलाकर आरोपी पैसे देने से बचता रहा। बाद में बेरोजगारों को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। अब आरोपी के खिलाफ बेरोजगारों ने खैरागढ़ पुलिस शिकायतकर्ताओं ने आरोपी के अलावा पैसे लेने वाले देवांगन के खिलाफ भी धोखाधड़ी की शिकायत की है।

 पुलिस ने दोनों के खिलाफ जालसाजी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


अन्य पोस्ट