राजनांदगांव

देशी कटहल से लदे पेड़
06-May-2025 11:51 AM
देशी कटहल से लदे पेड़

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’ /अभिषेक यादव)


‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मई।
भीषण गर्मी में देहात क्षेत्रों की बाडिय़ों में देशी कटहल से लदे पेड़ लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। गांवोंं में गर्मी के मजेदार और लजीज सब्जियों में एक कटहल की एक विशेष मांग होती है। मई-जून के महीने में देशी कटहल से सब्जी बाजार गुलजार रहते हैं। इन दिनों ग्रामीण इलाकों में  कटहल से लदे पेड़ बड़े पैमाने पर नजर आ रहे हैं। 

 


अन्य पोस्ट