राजनांदगांव

जुआ खेलते 7 पकड़ाए, नगदी व ताश पत्ती जब्त
16-Apr-2025 4:01 PM
जुआ खेलते 7 पकड़ाए,  नगदी व ताश पत्ती जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 अप्रैल।
असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्रवाई अभियान चलाते पुलिस ने ताश के पत्तों से रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलने वाले आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी रकम एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया। पुलिस ने जुआरियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम  के तहत कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को बसंतपुर पुलिस ने 7 जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की। बसंतपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि इंदिरा नगर चौक के पास कुछ जुआरी ताश के पत्तों से रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया।

 

उक्त टीम द्वारा इंदिरा नगर चौक के पास घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। रेड कार्रवाई के दौरान मौके पर 7 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम  इंदर भोजवानी 35 साल निवासी चौखडिय़ापारा, प्रियांश घिडिया 25 साल निवासी इंदिरा नगर चौक, विजय भोजवानी 47 साल निवासी इंदिरा नगर चौक, वेनदास साहू 49 साल निवासी ग्राम भटगुना थाना डोंगरगांव,  संजय रूपचंदानी 40 साल निवासी सिंधी कॉलोनी थाना बसंतपुर,  सुरेन्द्र कुमार मोटवानी 41 साल निवासी दीनदयाल नगर चिखली एवं उत्तम भोजवानी  32 साल निवासी इंदिरा नगर चौखडिय़ापारा बताया गया। 

जुआरियों के पास एवं फड से नगदी रकम 5 हजार 80 रुपए एवं 52 पत्ती ताश बरामद कर जब्त किया गया। उक्त 7 आरोपियों के विरूद्ध बसंतपुर थाना में धारा छग जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 03 के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार किया गया है। पृथक से सभी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।


अन्य पोस्ट