राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च। रेल्वे सुरक्षा बल (आरपीएफ) राजनांदगांव ने आपरेशन सेवा के तहत एक बुजुर्ग महिला को सुरक्षित उनके परिजनों से मिलाया।
मिली जानकारी के अनुसार चंद्रपुर महाराष्ट्र की रहने वाली 69 वर्षीय सरस्वती कोल्डे ट्रेन संख्या 18029 शालीमार एक्सप्रेस से यात्रा कर रही थी। अत्याधिक भीड़ के कारण वह डोंगरगढ़ स्टेशन पर अपने परिजनों के साथ उतर नहीं सकी। आरपीएफ पोस्ट डोंगरगढ़ से सूचना मिलते ही निरीक्षक तरूणा साहू के नेतृत्व में टीम ने राजनांदगांव स्टेशन पर ट्रेन को अटेंड किया और बुजुर्ग महिला को सुरक्षित उतारकर आरपीएफ पोस्ट लाया।
परिजनों से संपर्क कर उन्हें सूचना दी गई। जिसके बाद उनके भतीजे पंकज शेडे राजनांदगांव पहुंचे और आवश्यक सत्यापन के उपरांत बुजुर्ग महिला को सुपुर्द किया गया। परिजनों से मिलकर भावुक महिला ने रेलवे सुरक्षा बल का आभार व्यक्त किया।