राजनांदगांव

30 से श्रीमद देवी भागवत कथा
राजनांदगांव, 28 मार्च। माहेश्वरी भवन राजनांदगांव स्थित श्री गुप्तेश्वर महादेव की स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण होने तथा चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में माहेश्वरी समाज द्वारा श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा दिल्ली दरवाजा के पास स्थित गायत्री शक्तिपीठ में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित है। इससे पूर्व 29 मार्च को अपराह्न 3 बजे से गायत्री शक्तिपीठ से भव्य शोभायात्रा निकली जाएगी।
आयोजन समिति के अनुसार शोभायात्रा गायत्री शक्तिपीठ से अपराह्न 3 बजे प्रारंभ होकर रामाधीन मार्ग होते हुए महेश पथ से भारत माता चौक, हलवाई लाइन, आजाद चौक, सिनेमा लाइन से महाकाल चौक तथा महाकाल चौक से गांधी चौक, ब्राह्मणपारा चौक, दुर्गा चौक, बाल गोविंद चौक से सदर बाजार होते हुए कामठी लाइन से दिल्ली दरवाजा स्थित गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण पहुंचकर संपन्न होगी।
शोभायात्रा के अगले दिन 30 मार्च को अपराह्न 3 से शाम 6.30 बजे तक श्रीमद् देवी भागवत कथा जूनागढ़ गुजरात से पधारे शास्त्री ईश्वर चंद्र व्यास के श्रीमुख से सुनने को मिलेगी। शास्त्री ईश्वरचंद्र व्यास द्वारा प्रतिदिन अपराह्न 3 से शाम 6.30 बजे तक कथा सुनाई जाएगी। शास्त्री जी का नगर आगमन हो चुका है।