राजनांदगांव

चैत्र नवरात्र पर जलेगी आस्था की जोत
24-Mar-2025 2:49 PM
चैत्र नवरात्र पर जलेगी आस्था की जोत

 पदयात्रियों की सुरक्षा और बेहतर बंदोबस्त में जुटा प्रशासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मार्च।  चैत्र नवरात्रि पर्व के लिए देवी मंदिरों में तैयारी अंतिम दौर में है। आगामी 30 मार्च को चैत्र नवरात्र पर मंदिरों में जहां आस्था की जोत प्रज्जवलित होगी, वहीं 2 अप्रैल को पंचमी और 6 अप्रैल को रामनवमीं पर्व मनाया जाएगा। वहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थियों की निगरनी और सुरक्षा के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।

शहर के प्रतिष्ठित मंदिरो में ज्योति कलश की स्थापना के लिए कक्षों की साज-सज्जा का कार्य अंतिम चरणों में पहुंच गया है। भक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर समितियों की ओर से विशेष बंदोबस्त किए जाने की भी रणनीति बनाई जा रही है। शहर के नामी मंदिरों में हर साल स्थानीय और बाहरी भक्तों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में मंदिर प्रांगणो में टेंट भी लगाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों को भी चैत्र नवरात्रि के लिए आकर्षक रूप दिया जा रहा है। नवरात्र पर्व को लेकर डोंगरगढ़ के ऊपर और नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी के प्रांगण में भक्तों का रेला को लेकर मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट तैयारियों में जुटा हुआ है। श्रद्वालुओं की सुरक्षा और बेहतर आवागन के लिए पुलिस और जिला प्रशासन की भी तैयारी चल रही है। बताया जाता है कि अंजोरा से लेकर डोंगरगढ़ तक पैदल चलने वाले भक्तों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

शहर समेत जिलेभर के अलग-अलग देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र में आस्था की जोत प्रज्जवलित होगी। वहीं भक्तिमय माहौल बना रहेगा। नवरात्र पर्व को लेकर मंदिरों का रंग-रोगन और साज-सजावट भी शुरू हो गई है। मंदिर समितियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के लिए बाजार में खरीदी करने भी व्यस्त हो रहे हैं। इसके अलावा मंदिर में आकर्षक विद्युत साज-सजावट व रंग-रोगन करवा रहे हैं। चैत्र नवरात्र पर्व सप्ताहभर शेष होने के चलते अभी से ही मंदिर समितियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। इसके अलावा जोत प्रज्जवलित करवाने वाले भक्त भी मंदिरों में पहुंचकर जोत जलाने रसीद भी कटवा रहे हैं।


अन्य पोस्ट