राजनांदगांव

मेयर ने सुनी कॉलोनीवासियों की समस्याएं
24-Mar-2025 2:46 PM
मेयर ने सुनी कॉलोनीवासियों की समस्याएं

 पानी की समस्या का समाधान करने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 मार्च। महापौर मधुसूदन यादव वार्ड नं. 44 व 45 स्थित आशीर्वाद व रिद्धी-सिद्धी कालोनी पहुंचकर कालोनीवासियों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान पार्षद सेवकराम उईके एवं डुरेन्द्र साहू शामिल हुए। महापौर ने कालोनीवासियों की समस्याओं के संबंध में चर्चा कर समाधान करने उप अभियंता अनुप पांडे को निर्देशित किया।

महापौर श्री यादव वार्ड नं. 44 के आशीर्वाद कालोनी में कालोनीवासियो से मुलाकात कर उनके समस्याओं से अवगत। कालोनीवासियों ने कहा कि इस कालोनी की प्रमुख समस्या पानी की है। उन्होंने कहा कि यहां पर्याप्त पानी कालोनीवासियो को नहीं मिल पाता है। महापौर ने पार्षद से जानकारी लेकर आधिकारियो से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय की टंकी एवं आरके नगर की टंकी को एक साथ खोले। जिससे प्रेशर बढ़ेगा और पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंचेगा। साथ ही टंकी भरने के पश्चात ही वाल्व खोलने कहा तथा तकनीकी रूप से हर संभव प्रयास करने के निर्देश उप अभियंता को दिए। इसके अलावा रोड एवं नाली की पुरानी समस्या का समाधान करने का भी आश्वासन दिया।

रिद्धी-सिद्धी कालोनी में पाईप लाइन विस्तार कार्य किया जाना है। जिसके लिए कालोनीवासी छह इंची पाईप बिछाने की मांग कर रहे थे।

 महापौर श्री यादव ने कहा कि निगम द्वारा निरीक्षण कर आवश्यकता अनुसार ही चार इंच पाईप लाइन को बिछाने स्वीकृति दी गई है और उसके अनुसार पाईप लाइन बिछाया जाना है। उन्होंने कहा कि चार इंच पाईप लाइन से ही पर्याप्त पानी आएगा। कालोनी की अन्य जो भी समस्या है उसका भी प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।


अन्य पोस्ट