राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च। सायबर अपराधों में प्रयुक्त म्यूल बैंक खाताधारकों के विरूद्ध राजनांदगांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। अलग-अलग प्रकरणों में म्यूल खाताधारक 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस के अनुसार वर्तमान में बढ़ रहे सायबर अपराधो से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय विभाग द्वारा सायबर अपराधियों से संबंधित डाटा, सायबर ठगी में प्रयुक्त बैंक खातों की जानकारी को भारतीय सायबर अपराध समन्वय पोर्टल के माध्यम से विभिन्न राज्यों की पुलिस के साथ साझा किया जा रहा है। उसी क्रम में बढ़ते हुए सायबर अपराधों की रोकथाम के लिए जनजागरूकता एवं सायबर अपराधियों एवं सायबर ठग गिरोह को म्यूल बैंक खाता उपलब्ध कराने हेतु एसपी मोहित गर्ग द्वारा जिले में मिशन सायबर सुरक्षा अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत समन्वय पोर्टल के माध्यम से थाना डोंगरगढ़ स्थित 4 बैंक खातों जिनका उपयोग विभिन्न सायबर अपराधों में प्रयोग किया गया है, को चिन्हाकिंत कर उक्त खाता धारकों के विरूद्ध थाना डोंगरगढ में अपराध क्रमांक 113/25, धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3 (5) बीएनएस तथा अपराध क्र. 117/25, धारा 411, 413, 414 भादवि पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा एवं सायबर प्रभारी विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठित कर 19 मार्च को थाना क्षेत्रांतर्गत खाता धारक पुष्पदीप भाटिया डोंगरगढ़, मिहीर देवांगन डोंगरगढ़, खेमेन्द्र कुमार साहू लालबहादुर नगर तथा योगेन्द्र यादव डोंगरगढ़ को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जिन्होंने जुर्म घटित करना स्वीकार किया, जिन्हें धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।
आरोपियों द्वारा किसके माध्यम से उक्त अकांउट को खुलवाया गया, किस माध्यम से उक्त बैंक खातों को सप्लाई किया गया है, जांच की जा रही है।