राजनांदगांव

फरार आरोपी पति गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मार्च। होली त्यौहार में खाना नहीं देने की बात पर मारपीट कर पत्नी की हत्या करने वाले फरार आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। बताया गया कि आरोपी पति अपनी पत्नी को हाथ, मुक्का, लात एवं बांस के डंडा से मारकर हत्या कर दी थी और जंगल में छिपा हुआ था।
पुलिस के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के साल्हेवारा थाना क्षेत्रांतर्गत 15 मार्च को ग्राम लालपुर में हत्या होने की सूचना पर पुलिस को मिली। साल्हेवारा थना प्रभारी धर्मेन्द्र वैष्णव सूचना तस्दीक के लिए ग्राम लालपुर पहुंचकर घटना के संबंध में प्रार्थिया नीराबाई एवं अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की।
बताया गया कि 14 मार्च को मांगीलाल बैगा ने अपनी पत्नी कुंवरिया बैगा को होली त्यौहार में खाना नहीं देने की बात से नाराज होकर अपनी पत्नी कुंवरिया बैगा के साथ हाथ-मुक्का, लात एवं बांस के डंडा से मारपीट की थी। जिससे कुंवरिया बैगा की 15 मार्च को मौत हो गई।
प्रार्थिया की सूचना पर थाना साल्हेवारा में धारा 103(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मांगीलाल बैगा फरार चल रहा था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश दिए गए थे। एएसपी नितेश गौतम एवं तत्कालिन एसडीओपी गंडई आशा रानी एवं वर्तमान एसडीओपी मानकराम कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित किया गया तथा पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर लगाया गया था।
22 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी मांगीलाल बैगा अपने घर गांव लालपुर आया है और लुकछिप रहा है। सूचना पर पुलिस ग्राम लालपुर जाकर आरोपी मांगीलाल बैगा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
आरोपी को पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी मांगीलाल बैगा 33 साल साकिन ग्राम लालपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।