राजनांदगांव

चाकू से हमला, नाबालिग गिरफ्तार
16-Mar-2025 4:17 PM
चाकू से  हमला, नाबालिग  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च।
चाकूबाजी करने वाले  नाबालिग बालक को डोंगरगांव पुलिस को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। नाबालिग बालक के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जब्त किया गया। पूर्व में भी नाबालिग बालक द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में प्रार्थी किर्तन साहू 32 साल निवासी राजा खुज्जी डोंगरगांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 फरवरी को रात्रि करीब 9.30 बजे सुमीत साहू दुकान में बैठा था, उसी समय दो व्यक्ति एक सफेद रंग की एक्टिवा में आए। दुकान से सामान लेने के बाद पैसों के लेनदेन के नाम पर विवाद होने पर मेरे द्वारा हस्ताक्षेप करने पर पीठ में चाकू मारकर  भाग गए थे। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मौके का सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जो उक्त आरोपीगण पूर्व में भी क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिए जाने वाले इंदिरा आवास के विधि से संघर्षरत बालक है। जिनका पता तलाश किया जा रहा था, जो घटना दिनांक से ही फरार थे। जिनके पता तलाश हेतु मुखबिर तैनात किए गए थे। सूचना मिली कि होली पर विधि से संघर्षरत बालक घर आया है एवं शिवनाथ नदी के पास है।

सूचना पर घेराबंदी कर विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं वाहन जब्त किया और गिरफ्तार किया गया। 
अन्य सह आरोपी विधि से संघर्षरत बालक को भी गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
 


अन्य पोस्ट