राजनांदगांव

नए कैम्प कवांडे से कुछ दूर मिला डंप विस्फोटक सामान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली पुलिस ने एक नक्सल ऑपरेशन के दौरान एक नए सुरक्षा कैम्प से महज एक किमी दूर नक्सल विस्फोटक और भरमार बंदूक बरामद किया।
पुलिस को टीसीओसी के दौरान नक्सली घातक विस्फोटक के जरिये नुकसान पहुंचाने की तैयारी में थे। पुलिस ने नक्सलियों के नापाक इरादे पर पानी फेर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक भामरागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत नवस्थापित आउटपोस्ट कवांडे में एक किमी दूर पंगडंडी पर पहले एक भरमार बंदूक मिली। इसके बाद पुलिस ने जमीन में लगभग दो फीट की गहराई में डेटोनेटर और अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया। पुलिस ने मौके पर ही बम विरोधी दस्ता के जरिये विस्फोटक को नष्ट कर दिया। गढ़चिरौली पुलिस का कहना है कि जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने विस्फोटक को डंप किया था। अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।