राजनांदगांव

राजनांदगांव, 5 जनवरी। शासकीय शराब दुकान के पास तलवार लेकर घूमने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिलश शर्मा के नेतृत्व में 1 जनवरी को पुलिस टाउन पेट्रोलिंग भ्रमण दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि शराब भट्टी के पास एक आदमी तलवार लेकर आम लोगों के पास तलवार को लहराते उपद्रव कर रहा है। सूचना पर शराब भट्टी पर तस्दीक करते मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी नरेश कुमार रजक 48 साल निवासी वार्ड नं. 06 बरेठपारा थाना खैरागढ़ को तलवारनुमा हथियार लेकर सार्वजनिक स्थल पर आमजन को भय में डाल रहा था। आरोपी का कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पाए जाने पर आरोपी नरेश रजक के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में अपराध क्र. 01/2025 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।