राजनांदगांव

खैरागढ़ पुलिस ने चलाया काम्बिंग गश्त
23-Dec-2024 3:17 PM
खैरागढ़ पुलिस ने चलाया काम्बिंग गश्त

पुलिस ने 25 से अधिक बदमाशों की ली खबर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर।
खैरागढ़ पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त अभियान के तहत एक ही रात में 25 से अधिक बदमाशों की खबर ली। पुलिस ने वारंटियों, संदिग्धों एवं रात में बेवजह घूमने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। वहीं गुड़ा-निगरानी पंजी में दर्ज बदमाशों का थाना में परेड कराया गया और अपराध सेदूर रहने की सख्त हिदायत दी गई।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में खैरागढ़ थाना द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 21 दिसंबर को खैरागढ़-जालबांधा एवं रक्षित केंद्र की संयुक्त टीम तैयार कर चोरी एवं अन्य अपराध के रोकथाम, बेवजह देर रात्रि में घूमने वाले युवाओं, नशेडिय़ों एवं फरार बदमाशों, वारंटियों, गुंडा-निगरानी बदमाशों को चेक कर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए रात्रि 12 से 4 बजे तक नगर खैरागढ़ में कॉम्बिंग गश्त किया गया। 

गश्त के दौरान खैरागढ़, गंजीपारा, राजफैमिली, जमातपारा, बरेठपारा, ठाकुरपारा, गोलबाजार, तुरकारीपारा, सोनारपारा, ईतवारी बाजर, किल्लापारा, फोकटपारा, दाऊचौरा, सिविल लाईन, धरमपुरा, मोगरा, खमहरिया खुर्द, अमलीडीह खुर्द, सोनेसरार, अमलीपारा, लालपुर, अम्बेडकर वार्ड बस स्टैंड एवं पिपरिया में गश्त कर थाना क्षेत्र के बैंक, एटीएम सराफा दुकान एवं गुंडा-निगरानी, माफी बदमाश, असामाजिक तत्वों, फरार वारंटियों, संदिग्धों एवं लॉज, ढ़ाबा आउटर बायपास रोड़ में कॉम्बिग गश्त कर चेकिंग की गई।

अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के 26 गुंडा-निगरानी बदमाशों के घर में जाकर उनके वर्तमान गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेकर अपराधिक कृत्यों से दूर रहने सख्त हिदायत दी गई। साथ ही स्थाई वारंटी एवं अन्य प्रकरणों में वांछित आरोपियों के सकुनत में दबिश देकर विधि सम्मत कार्रवाई की गई तथा टाऊन खैरागढ़ एवं आसपास का कॉम्बिंग गश्त कर रात्रि में बेवजह घूमने वालों की खबर ली गई। थाना में दर्ज गुंडा-निगरानी एवं माफी के नामजद बदमाशों जिनमें मारपीट, शराब तस्कर, सट्टा, लूट, पशु तस्कर, जुआ, चाकूबाजी, उपद्रवी इन सभी को 22 दिसंबर को सुबह थाना बुलाकर परेड कराया गया एवं अपराध व अपराधिक कृत्यों से दूर रहने सख्त हिदायत दिया गया है। 

उक्त कार्रवाई में खैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के साथ ओपी जालबांधा एवं रक्षित केन्द्र के स्टाफ  का सराहनीय योगदान रहा है। उक्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।


अन्य पोस्ट