राजनांदगांव

बाइक को नुकसान पहुंचाने पर पत्नी पर प्राणघातक हमला
23-Dec-2024 2:02 PM
बाइक को नुकसान पहुंचाने पर पत्नी पर प्राणघातक हमला

आरोपी पति ने 9 जगह किया चाकू से वार, हालत खतरे से बाहर

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर।
मोटर साइकिल को नुकसान पहुंचाने से भडक़े एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कातिलाना हमला कर दिया। आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से 9 जगह वार किया। घटना आज सुबह लगभग 7 बजे की है। बसंतपुर पुलिस ने  वारदात के बाद फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सागरपारा की रहने वाली शशि देवदास पिछले कुछ दिनों से अस्पताल कालोनी में राकेश पटेल नामक व्यक्ति के साथ रह रही थी। कुछ घरेलू विवाद के चलते महिला ने अपने पति की मोटर साइकिल को तोडफोड़ दिया और अपने बहन के घर चली गई। 

आज सुबह जब वह अपना सामान लेने के लिए पहुंची तो बाइक को नुकसान पहुंचाने से नाराज पति ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में महिला को 9 जगह चोंट पहुंची है। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है। 

बसंतपुर पुलिस के उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
 

 


अन्य पोस्ट