राजनांदगांव
पिंजरापोल में मनी गोपाष्टमी
10-Nov-2024 3:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर। गोपाष्टमी का पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। स्थानीय गौशाला पिंजरापोल में वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख और पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने गायों की पूजा-अर्चना कर फल, मिष्ठान व स्वादिष्ट पकवान खिलाए गए। साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की भी पूजा-अर्चना की गई। गोपाष्टमी पर्व पर शहर के अलग-अलग स्थानों में भी लोगों ने गायों की पूजा-अर्चना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गायों में 32 कोटि देवी-देवताओं का वास माना गया है। गायों को आध्यत्मिक और दिव्या गुणों का स्वामी भी माना जाता है। गोपाष्टमी में गायों की पूजा की जाती है। शनिवार को गोपाष्टमी पर्व होने के चलते नगर सहित अंचलभर में गौठानों के साथ-साथ घरों में भी गायों को शुद्ध जल से स्नान कराने के साथ उनकी साज-सज्जा कर फूल-मालाओं से सजाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे