राजनांदगांव

मेटास कंपनी ने फायर सेफ्टी व मॉक ड्रील का दिया प्रशिक्षण
10-Nov-2024 3:08 PM
मेटास कंपनी ने फायर सेफ्टी व मॉक ड्रील का दिया प्रशिक्षण

मरीजों, परिजनों व फाईलों को सुरक्षित करने की दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 नवंबर।
मेटास सिक्यूरिटी एंड फायर सर्विस प्रा. लि. रायपुर द्वारा 9 नवंबर को भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध चिकित्सालय राजनंादगांव में फायर सेफ्टी एवं मॉक ड्रील का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में कंपनी के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा फायर से सुरक्षा कैसे की जाए एवं उपकरणें का प्रयोग किस प्रकार किया जाना है, जानकारी दी गई। साथ ही मरीजों को सुरक्षित स्थान तक ले जाना, परिजनों को दुर्घटना से बचाना, महत्वपूर्ण फाइलों को बचाना और प्रशासकीय एवं प्रशासनिक अधिकारी को सूचना देकर सहयोग के बारे में जानकारी दी।

मॉक ड्रील में मेटास सिक्यूरिटी एवं फायर सर्विस के एरिया मैनेजर संदीप तिवारी, प्रशांत चौहान, केके सिंह, पवन साहू एवं सुपरवाईजर देवश्री सिन्हा, टुम्मन साहू, सोहन सिन्हा, सुरेश साहू, चुम्मन सिन्हा, ओमदास सार्वा एवं राजकुमारी साहू शामिल थे। इसके अलावा नर्सिंग स्टॉफ में एएनएस शशीप्रभा, एनएस अश्वनी राय, एनएस शिल्पी रानी, एनएस पूर्णिमा बघेल, एनएस कुसुमलता, एनएस एन. शारदा, एनएस इंदुमती आदि शामिल थे। 
 


अन्य पोस्ट