राजनांदगांव

आज शाम चिखली स्टेशनपारा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित
07-Nov-2024 4:37 PM
आज शाम चिखली स्टेशनपारा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित

राजनांदगांव, 7 नवंबर। नगर निगम द्वारा गौरीनगर रेल्वे अंडरब्रिज के पास मेन पाईप लाईन शिप्टिंग कार्य कल कराया जाना है, जिसके कारण 7 नवम्बर को शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि पाईप लाईन शिप्टिंग के कारण वार्ड नं. 5 चिखली, वार्ड नं. 11 स्टेशनपारा, वार्ड नं. 12 स्टेशनपारा शिक्षक नगर, सोलह खोली एवं वार्ड नं. 13 गौरी नगर, महादेव नगर, अचानक नगर में गुरुवार शाम के समय पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी। कल 8 नवंबर से पेयजल सप्लाई यथावत रहेगी। उन्होंने नागरिकों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते सहयोग करने की अपील की है।


अन्य पोस्ट