राजनांदगांव

सामूहिक इस्तीफा वापस लेने की बनी गुंजाईश
07-Nov-2024 3:40 PM
सामूहिक इस्तीफा वापस लेने की बनी गुंजाईश

 नांदगांव मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से बातचीत से डॉक्टरों का रूख हुआ नरम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 नवंबर। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एकमुश्त 20 चिकित्सकों के सामूहिक इस्तीफे से उपजी परिस्थिति के बीच प्रबंधन और चिकित्सकों के बीच बातचीत में इस्तीफा वापस लेने की गुंजाइश बनती दिख रही है। ऐसे में चिकित्सकों के पुन: काम में लौटने की उम्मीद जग गई है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज अधीक्षक के साथ बैठक में चिकित्सकों ने कई मुद्दों पर सहमति जाहिर की है, लेकिन चिकित्सक प्रैक्टिस पर लगाए गए शर्तों को पूरी तरह से खत्म करने पर जोर दे रहे हैं। आने वाले एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं। वह हर हाल में चिकित्सकों के कार्य में वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य में चिकित्सकों की मांग को गंभीरता से सुनने का आश्वासन दिया है। 20 चिकित्सकों ने सामूहिक इस्तीफा देने के पीछे सरकार के पाबंदी को एक ठोस वजह बताया था और कई व्यवहारिक समस्याएं भी गिनाई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में अब चिकित्सक काम करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए हैं। शासन ने सरकारी डॉक्टरों को घर में ही प्रैक्टिस करने निर्देश जारी कर दिए थे। जिसके कारण राजनंादगांव मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने इस्तीफे का रूख किया था। चिकित्सकों के पद छोडऩे के कारण मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकीय व्यवस्था लचर हो गई है। मेडिकल कॉलेज में पहले से ही चिकित्सकों की कमी रही है। 20 डॉक्टर ने एक साथ इस्तीफा देकर अस्पताल प्रबंधन के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी। जिसमें ज्यादातर डॉक्टर गंभीर रोगों के विशेषज्ञ हैं। उनकी गैरमौजूदगी से मेडिकल कॉलेज में उच्च उपचार कराना संभव नहीं था। फिलहाल चिकित्सकों का रूख इस्तीफा के मुद्दों को लेकर रूख नरम हुआ है। आने वाले दिनों में स्थिति सामान्य होने के आसार हैं।


अन्य पोस्ट