राजनांदगांव
राजनांदगांव, 2 नवंबर। पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव के आदेशानुसान खैरागढ़ जिले के तीन दर्जन पुलिस कर्मियों को आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। पीपी कोर्स बाद उत्तीर्ण कर्मचारियों को विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत फित्ती लगाकर आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव के आदेश के परिपालन में खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने जिले में कार्यरत आरक्षकों की जारी योग्यता सूची के अनुसार पीपी कोर्स बाद उत्तीर्ण कर्मचारियों को विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर फित्ती लगाकर पदोन्नत किया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षक से कहा कि अब आप विवेचना अधिकारी बन गए हैं, अपने दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे। पुलिस विभाग की बेदाग छवि को बरकरार रखेंगे।
आपका व्यवहार आम जनता और स्टाफ के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ अव्वल दर्जे का होना चाहिए। प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षकों को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, प्रदीप येरेवार, एसडीओपी खैरागढ़-गंडई लालचंद मोहले उपस्थित थे।


