राजनांदगांव
राजनांदगांव, 2 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 कार्यक्रम का संचालन मतदान केन्द्र में अविहित द्वारा 29 अक्टूबर से प्रारंभ हो गया है। कार्यक्रम के तहत सभी पात्र मतदाताओं का नाम व्यापक रूप से जोडऩे एवं बुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य किए जा रहा है। विधानसभा फोटो युक्त निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ की दी गई है। मतदान केन्द्रों के अविहित अधिकारी एवं बीएलओ द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। विधानसभा स्तर पर होने वाले निर्वाचक नामावली का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जनवरी 2025 के तहत प्रारूप 5 में सामान्य निर्वाचन के तहत प्रारंभिक सूची का प्रकाशन प्रत्येक मतदान केन्द्रों में किया जाएगा। सभी मतदान केंदों में अविहित अधिकारियों द्वारा दावा आपत्ति प्राप्त किया जाएगा। विशेष अभियान शिविर 9 नवम्बर, 10 नवम्बर, 16 नवम्बर एवं 17 नवंबर को निर्धारित किया गया है। प्रक्रिया के बाद 6 जनवरी 2025 को विधानसभा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
मतदाता सूची में नाम जोडऩे 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवक-युवती पंजीकरण हेतु पात्र होंगे। नये मतदाताओं का पंजीकरण एवं मतदाता सूची में संशोधन व विलोपन संबंधित कार्य हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र में अविहित अधिकारी बीएलओ बूथ लेबल अधिकारियों की सेवाएं ली जा रही है। बीएलओ अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य को संपादित करेंगे। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर लॉग इन कर निर्वाचन संबंधी अन्य सूचनाएं व अपडेट्स भी प्राप्त कर सकते है। मोबाइल एप वोटर हेल्पलाईन के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के अतिरिक्त अन्य सेवाएं उपलब्ध है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के कार्यक्रम अनुसार शनिवार 9 नवम्बर, रविवार 10 नवम्बर, शनिवार 16 नवम्बर एवं रविवार 17 नवम्बर 2024 को विशेष शिविर के माध्यम से मतदान केन्द्रों में अभियान चलाया जाएगा।


