राजनांदगांव

काम में लापरवाही, ठेकेदार को जारी होगा नोटिस
24-Oct-2024 3:11 PM
काम में लापरवाही, ठेकेदार को जारी होगा नोटिस

राजनांदगांव, 24 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने साप्ताहिक टाईम लिमिट (समय सीमा) की बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा कर दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर शहर में मूलभूत सुविधा साफ -सफाई व्यवस्था तथा विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने निदान 1100 की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया।

आयुक्त श्री गुप्ता ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते कहा कि योजना के कार्य जैसे एजुकेशन हब के अलावा अन्य कार्य में गति लाएं तथा उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, ताकि शेष राशि प्राप्त हो सके। इसी प्रकार मोहारा मेला स्थल विकास कार्य में तेजी लाएं और ठेकेदारों को चेतावनी देकर कार्य कराएं एवं मोहारा मेला के पूर्व मंच के काम पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग, सांसद व विधायक निधि तथा महापौर व पार्षद निधि के कार्य समय सीमा में पूर्ण कराएं। सभी तकनीकि अधिकारी प्रतिदिन कार्य की मानिटरिंग करें, कार्य में ढिलाई पर ठेकेदार को नोटिस जारी करें।

आयुक्त ने कहा कि बीएलसी के तहत चल रहे आवास निर्माण जल्द पूर्ण कराएं। उन्होंने मोटर प्रतिपालन विभाग की समीक्षा में सभी वाहन दुरूस्त करने कहा तथा कचरा वाहन व अन्य आवश्यक वाहन सुबह समय में वार्डो में निकले, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। आयुक्त ने कहा कि सभी वार्डों में लाईट मरम्मत करें। जिससे दीपावली में अंधेरा न हो। आयुक्त ने कहा कि कई क्षेत्रों में कम पानी आने की शिकायत प्राप्त हो रही है, इसका निराकरण करें। उन्होंने गांधी नगर, दुर्गा चौक, सदर बाजार, के अलावा अन्य क्षेत्र जहॉ इंटर कनेक्शन की आवश्यकता है, उसे जल्द पूर्ण करने कहा तथा लेबर कालोनी, ममता नगर में पाईप लाईन विस्तार के लिए खोदे गए गली में मरम्मत नहीं होने की शिकायत प्राप्त हो रही है, उसे तत्काल मरम्मत कराने निर्देशित किया।


अन्य पोस्ट