राजनांदगांव

राजनांदगांव, 24 अक्टूबर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बुधवार को पेयजल सप्लाई के समय मोहारा बस्ती का निरीक्षण कर कम पानी आने वाले क्षेत्रों में नागरिकों से रूबरू होकर समाधान करने का आश्वासन दिया। लोगों ने बताया कि उसके क्षेत्र में पानी की बहुत दिनों से समस्या है, कुछ घरों में थोड़ा पानी आता है और कुछ घरों मेंपानी आता ही नहीं। आयुक्त ने पार्षद प्रतिनिधि अवधेश प्रजापति से भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चढ़ाव क्षेत्र में पानी की समस्या ज्यादा है, इसका निराकरण करने वाल्व की सेटिंग देखे, टंकी पूरी भरने के पश्चात सप्लाई करें, अच्छे से निरीक्षण कर प्लान कर समाधान करें।
आयुक्त गुप्ता जल संयंत्रगृह मोहरा का भी निरीक्षण किया। आयुक्त ने कहा कि एलम, ब्लीचिंग तथा क्लोरिन गैस व अन्य आवश्यक सामाग्री का पर्याप्त भंडारण रखे, मशीन आदि को दुरूस्त रखे, सभी पंप चालू रखे, वोल्टेज समस्या के कारण पंप नहीं चल पा रहा है, उसके लिए विद्युत ऐसीपी लगावें। जिससे सभी पंप चल सके। आयुक्त ने मोहारा मेला स्थल का जायजा लेकर संबंधित को ठेकेदार से काम में तेजी लाने निर्देशित किया। मोहारा मेला के पूर्व मंच का निर्माण पूर्ण करने तथा मेला पहुंच मार्ग को दुरूस्त करने के निर्देश दिया। उन्होंने मोहारा एसएलआरएम सेन्टर में विद्युत व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गरिमा वर्मा, ज्योति साहू, अनुप पाण्डे, युवराज कोमरे, देवेश साहू, दिलीप गिरी उपस्थित थे।