राजनांदगांव

खिलाडिय़ों के विरोध के बावजूद म्युनिसिपल स्कूल मैदान में खुलेंगी पटाखा दुकानें
24-Oct-2024 3:07 PM
खिलाडिय़ों के विरोध के बावजूद म्युनिसिपल स्कूल मैदान में खुलेंगी पटाखा दुकानें

निगम को होगी साढ़े तीन लाख की आय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अक्टूबर।
म्युनिसिपल स्कूल खेल मैदान को खिलाडिय़ों के विरोध के बावजूद पटाखा दुकान के लिए भूखंड आबंटित किया गया है। निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के इस निर्णय को लेकर खिलाडिय़ों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। इस मैदान के व्यवसायिक उपयोग को लेकर खिलाड़ी निगम के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे हैं। इससे परे आयुक्त ने 85 अस्थाई भूखंड लाईसेंसी पटाखा दुकानों के लिए आबंटित कर दिया है। निगम को इससे साढ़े 3 लाख रुपए की अतिरिक्त आय हागी। 

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम उपायुक्त मोबिन अली की उपस्थिति में बुधवार को पटाखा दुकान के लिए लाईसेंस पटाखा व्यवसायियों को लाटरी के माध्यम से अस्थाई भूखंड का आबंटन किया। उपायुक्त अली ने बताया कि इस वर्ष पटाखा दुकान लगाने राजस्व कार्यालय में  84 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें सभी लाईसेंसी पटाखा विक्रेताओं द्वारा शुल्क का भुगतान किया गया।  इस वर्ष प्रति दुकान के आबंटन शुल्क में 15 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। जिसके तहत 4590 रुपए देकर आवेदन प्राप्त कर जमा करना था, किन्तु पटाखा व्यवसायियों की मांग पर शुल्क में कमी करते अस्थाई भूखंड शुल्क 4590 रुपए के स्थान पर व्यवसायियों से 4200 रुपए प्रति पटाखा दुकान लिया गया। जिससे नगर निगम को 3 लाख 52 हजार 8 सौ रुपए की आय हुई है। 
 


अन्य पोस्ट