राजनांदगांव

खडग़ांव में कौशल विकास पखवाड़ा का आयोजन
24-Oct-2024 2:57 PM
खडग़ांव में कौशल विकास पखवाड़ा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 अक्टूबर।
जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खडग़ांव में कौशल विकास पखवाड़ा के तहत बुधवार को शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024 के तहत जाबो कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता शपथ दिलाया गया। कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देने पंजीयन किया गया। साथ ही युवाओं को मार्गदर्शन के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत मानपुर के उपाध्यक्ष शाहिदा खान, खडगांव सरपंच राजाराम मरापी, कौशल विकास विभाग के अधिकारी, प्राचार्य आईटीआई कॉलेज मानपुर महेंद्र सोनी, जनपद पंचायत मानपुर से सहायक विकास विस्तार अधिकारी रोहन कलामे सहित क्षेत्रीय युवक-युवती उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट