राजनांदगांव

आयोग सदस्य गुंडे ने धार्मिक स्थलों का किया दर्शन
23-Oct-2024 4:29 PM
आयोग सदस्य गुंडे ने धार्मिक  स्थलों का किया दर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 अक्टूबर।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला गुंडे ने गत् दिनों डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी और आचार्य भगवान श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज की समाधि स्थल का दर्शन किया। उन्होंने डोंगरगढ़ स्थिति अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन किए और अवलोकन किया। 

उन्होंने देशवासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर प्रकाश कुमार जैन, एसडीएम डोंगरगढ़ मनोज मरकाम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दीक्षा गुप्ता, तहसीलदार मुकेश ठाकुर ने भी दर्शन किया।


अन्य पोस्ट